Uncategorizedकरिअरदेश

भारत में आज लॉन्च होगा जियो का 5जी

Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस Jio ने भारत नें 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी जियो की ट्रू-5G सर्विस का बीटा ट्रायल कल यानी दशहरा से शुरू कर रही है। यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू की जाएगी। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा Jio यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। 

यूजर्स को इसके साथ वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन Jio ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5G सर्विस लॉन्च करेगी।

जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर

  • Jio True 5G वेलकम ऑफर Jio यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में आमंत्रण द्वारा लॉन्च किया जा रहा है।
  • इन ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
  • जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा रोलआउट करने की घोषणा की जाएगी।
  • यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
  • आमंत्रित ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलनी होगी। यूजर्स का मोबाइल 5g होने पर Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।

स्टैंड-अलोन 5Gयह स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी जियो 5जी के लिए 4जी नेटवर्क की जरुरत नहीं रहेगी। इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा। Jio 5G में यूजर्स को लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। 

कैरियर एग्रीगेशन 
Jio 5G में कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है। यह 5जी की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत “डाटा हाईवे” बनाती है, जो यूजर्स के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और डाटा बचत का एक शानदार पैकेज है। इसकी मदद से नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होती और डाटा भी कम यूज होता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button