Israel-Hamas war: समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अहमद बहार हमास का बड़ा नेता था। 7 अक्टूबर को जब हमास द्वारा इजरायल पर हजारों की तादात में रॉकेट दागे गए थे। उसके बाद से ही अहमद बहार जंग में बड़ी भूमिका निभा रहा था। हालांकि, इजरायली हमले में अहमद बहार की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय अहमद बहार ने साल 2006 में फलस्तीनी संसदीय चुनाव जीतने के बाद से फलस्तीनी विधान परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इससे पहले बहार ने शूरा परिषद के प्रमुख सहित हमास के कई अन्य वरिष्ठ पदों पर भी काम किया था।