Uncategorizedविदेश

सीरिया के गांव पर इस्राइल का हवाई हमला, अमेरिका में गोलीबारी तीन की मौत

स्राइल ने लेबनान सीमा के पास स्थित सीरिया के एक तटवर्ती गांव पर हवाई हमला किया। सीरिया के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए।

गत 10 जून को दमासकस एयरपोर्ट हमले के बाद इस्राइल का यह पहला हवाई हमला था। 10 जून के हमले में इस्राइल ने सीरिया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ढांचे और रनवे को खासा नुकसान पहुंचाया था। इससे मुख्य रनवे इस्तेमाल लायक नहीं रहा था। दो हफ्ते बंद रहने के बाद एयरपोर्ट 23 जून को खोला गया था। 

सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, उत्तरी लेबनान के ऊपर उड़ान भर रहे इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने तटवर्ती शहर तारतू के दक्षिण में स्थित गांव हमीदिया में स्थित कुछ मुर्गी फार्मों पर मिसाइल से हमला किया। इसमें कुछ सामान को क्षति पहुंची और दो लोग घायल हुए। 

वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट से छोड़े गए सात अमेरिकी रक्षा उपग्रह
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के उपग्रहों के साथ वर्जिन ऑर्बिट का एक रॉकेट दक्षिण कैलिफोर्निया तट के पास विशेष बोइंग 747 विमान से अंतरिक्ष में छोड़ा गया। परिवर्तित जम्बो जेट ने मोजावे मरुस्थल में मोजावे वायु एवं अंतरिक्ष पत्तन से उड़ान भरी और लॉस एंजिलिस के उत्तर-पश्चिम में प्रशांत महासागर के ऊपर रॉकेट को छोड़ा। इस प्रक्षेपण का खर्च यूएस स्पेस फोर्स ने वहन किया।

पुनर्वास केंद्र में मौत के बाद 4 गिरफ्तार
सेना द्वारा संचालित मादक पदार्थों से मुक्ति के एक पुनर्वास केंद्र में एक संदिग्ध मौत के मामले में थलसेना और वायु सेना के दो-दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। वेलिओया के कांडाकडु में भारी सुरक्षा वाले पुनर्वास केंद्र में 34 वर्षीय शख्स की मौत के बाद यहां से 600 से ज्यादा सहवासी फरार हो गए। 

सेना द्वारा संचालित केंद्र में मादक पदार्थों के सेवन के दोषी करार दिए गए लोगों को सुधारने के लिए रखा जाता है। यहां करीब एक हजार सहवासी थे। सहवासियों का आरोप है कि अधिकारी उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे और उनका दावा है कि इस केंद्र पर हमले के बाद यह मौत हुई थी। केंद्र में 29 जून को हुई हिंसा जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे।

टेक्सास के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति बहाल करने का आदेश रोका
अमेरिका में टेक्सास सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार देर रात निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें कहा गया था कि क्लीनिक गर्भपात करना जारी रख सकते हैं।

दरअसल, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड मामले से संबंधित फैसले को पलटते हुए गर्भपात कराने के महिलाओं के सांविधानिक अधिकार को निरस्त करने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद से देश भर में प्रदर्शन जारी हैं।

शीर्ष अदालत ने विभिन्न प्रांतों को उनकी सुविधानुसार गर्भपात कानून लागू करने का आदेश दिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि टेक्सास के क्लीनिक जिन्होंने इस सप्ताह मरीजों को फिर देखना शुरू किया था, वे दोबारा अपनी सेवाएं बंद करेंगे या नहीं। इस मामले पर अगली सुनवाई इस महीने के अंत में होनी है।

अमेरिका में गोलीबारी, तीन पुलिस अफसरों की मौत
अमेरिका के केंटुकी प्रांत में एक व्यक्ति ने पुलिस के एक दल पर गोलीबारी कर दी। इस फायरिंग में तीन कानून प्रवर्तन अफसरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। केंटुकी प्रांत के एलन शहर में इस घटना के बाद पुलिस ने 49 वर्षीय आरोपी लांस स्टोर्ज को हिरासत में ले लिया। पुलिस की टीम उसके घर वारंट देने गई थी। इस फायरिंग में एक आपातकालीन प्रबंधन अधिकारी भी घायल हो गया।

तूफान के थपेड़ों से जहाज दो टुकड़े, 24 से ज्यादा लापता
हांगकांग के पास समुद्र में एक जहाज को तूफान चाबा के थपेड़ों ने दो टुकड़ों में बांट दिया। इस हादसे में जहाज पर सवार 30 में से 24 से ज्यादा लोग बह गए। चीन कब्जे वाले महानगर से लगभग 300 किमी दक्षिण-पश्चिम में डूब रहे इस इंजीनियरिंग पोत से तीन नाविकों को बचाया गया है। लापता पोतकर्मियों को खोजने और बचाने की कोशिश की जा रही है। खराब मौसम को देखते हुए पहले ही कुछ कर्मचारी जहाज छोड़कर जा चुके थे। बेहद खराब मौसम के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।

भ्रष्टाचार में दो आयकर अफसरों समेत चार गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दक्षिण भारत और मध्य प्रदेश की दो घटनाओं में रिश्वत लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सीबीआई ने अतिरिक्त आयकर आयुक्त कार्यालय में काम करने वाले दो वरिष्ठ टैक्स सहायकों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। 

उन्होंने षड्यंत्र रचकर टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये मांगे थे। उधर, सीबीआई ने मध्य प्रदेश में उपरिया जिले की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नवरोजाबाद शाखा के कृषि क्षेत्र अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। बैंक से स्वीकृत पांच लाख का कर्ज जारी कराने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित फोटो पत्रकार सना को विदेश जाने से रोका
पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू को शनिवार को नई दिल्ली हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने विदेश जाने से रोक दिया। अधिकारियों ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पत्रकार पर लगाई गईं पाबंदियों का हवाला दिया। सना इरशाद मट्टू ने कहा, आज जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से अप्रत्याशित था।

नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस का लुकआउट नोटिस
विवादित टिप्पणी मामले में कोलकाता पुलिस ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इस टिप्पणी के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हिंसा फैली थी। पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए शर्मा को चार बार नोटिस भेजा और शर्मा चारों बार पेश नहीं हुईं। इसके बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने का फैसला लिया। कोलकाता के दो पुलिस थानों में पिछले महीने नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button