ढाका: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 152 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से मैच हार गई। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया बांग्लादेश से कोई मैच हारी है।
अनुषा के रन आउट होने के साथ ही भारतीय पारी 113 रन पर सिमट गई है और बांग्लादेश ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हरा दिया है। बारिश से बाधित यह मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से यह मैच हार गई।