फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। शाई होप ने 45 रन की पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 18, कायेल मेयर्स ने 17 और ओडेन स्मिथ ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।
फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया

फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया है। कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। भारत ने 179 रन 17 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी ला दिया है। पहले भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा था। अब अब पांचवां और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा।