उत्तराखण्ड
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में की गई कंट्रोल रूम की स्थापना
पौड़ी। मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ0 प्रवीण कुमार ने आम जनता की समस्याओं और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हेल्प लाईन नम्बर 7302796031 जारी किया है, जो कि 24 घंटे समस्याओं का निराकरण करेगा।
सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार ने आमजन से अपील की है कि जनपद में किसी भी व्यक्ति की डेंगू से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो, लक्षण हो या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो हेल्प लाईन नम्बर 7302796031 पर कर फोन कर सकते हैं, आम जनता की समस्याओं का शत–प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के परामर्श हेतु भी इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।