Uncategorizedउत्तरप्रदेशदेशराजनीति

देश के चर्चित विधायक रहे पापा की बेटियां बनीं ‘उम्दा विधायक’

देश भर के विधायकों के बारे में सर्वे करवाया है. जिसमें उम्दा 50 विधायकों का नाम सामने आया है. जिनमें से पांच बेटियाँ ऐसी हैं जिनके पिता देश के चर्चित विधायक रहे हैं. अभी भी उन बेटियों के इतिहास और वर्तमान में उनके पिता का नाम इनसे आगे हैं. जैसे शक्ति – अदिति सिंह, (ADITI SINGH MLA )  (रायबरेली सदर विधानसभा, उत्तर प्रदेश), सुधारवादी – ऋतु खंडूरी, (RITU KHANDURI MLA )  (यमकेश्वर विधानसभा, उत्तराखंड), आईकॉन – अम्बा प्रसाद (AMBA PRASAD MLA ) , (बड़कागांव विधानसभा, झारखंड), विलक्षण – अराधना मिश्रा (ARADHANA MISHRA MLA) , (रामपुर खास विधानसभा, उत्तर प्रदेश), शानदार – कृष्णा गौर (KRISHNA GAURA MLA) , (गोविन्दपुरा विधानसभा, मध्यप्रदेश का नाम सामने हैं. इनके बार में आइये जनाते है.

प्रमोद तिवारी की बेटी हैं आराधना

उत्तर प्रदेश के रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक अराधना मिश्रा को विलक्षण कटेगरी में अवार्ड मिला है. अराधना के पिता प्रमोद तिवारी दिग्गज नेता रहे. रामपुर ख़ास से कई बार विधायक रहे.. राज्यसभा सदस्य भी रहे. हमेशा चर्चा में बने रहे.

अखिलेश सिंह की बेटी अदिति

उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह को शक्ति के रूप में चुना गया है. उन्हें शक्ति के लिए अवार्ड दिया गया है. अदिति सिंह अभी निर्दलीय विधायक हैं. जबकि चुनाव कांग्रेस के टिकेट पर जीता था. इनके पिता अखिलेश सिंह रायबरेली सदर से कई बार विधायक रहे और चर्चित विधायकों के नाम में शामिल रहे.

ऋतु के पिता बीसी खंडूरी मुख्यमंत्री रहे

उत्तराखंड के यमकेश्वर विधानसभा से भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी को सुधारवादी के लिए यह आवार्ड दिया गया है. ऋतु खंडूरी के पिता भुवन चन्द्र खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री भी रहे.

अम्बा के माता-पिता दोनों रहे विधायक

झारखंड के बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद को आईकॉन आवर्ड मिला है. इनके माता-पिता दोनों इसी सीट से विधायक रह चुके हैं. पिता योंगेंद्र साव ने 2009 में और माँ निर्मला देवी ने चुनाव जीता था. अब अम्बा प्रसाद यहाँ से चुनाव जीत गई हैं. अम्बा झारखण्ड की सबसे युवा विधायक हैं .

बाबूलाल गौर की बहूँ हैं कृष्णा गौर

मध्यप्रदेश के गोविन्दपुरा विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक कृष्णा गौर को शानदार कटेगरी का अवार्ड मिला है. चूँकि हमारे यहाँ बहु को बेटी की तरह माना जाता है. इसलिए इन्हें भी हमने इस कटेगरी में रखा है. बाबू लाल गौर कई बार विधायक रहे और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button