कोलकाता । बंगाल में मंगलवार सुबह सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिऐक्टर स्केल पर 5.1 दर्ज की गई। इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में सतह से 10 कीलोमीटर की गहराई पर था।
इस भूकंप के झटके चेन्नई तक महसूस किए गए, जहां भूकंप की तीव्रता 4.9 महसूस की गई। इससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप इतना तेज था कि घर के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगीं। इस भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अभी कुछ देर के लिए घरों से बाहर रहने की हिदायत दी है।