एक हालिया घटना ने सानिया और शोएब के बीच तलाक की अटकलों को तेज कर दिया है। दरअसल, शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जानकारी हटा दी है। पहले शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था- एथलीट और एक सुपरवुमन सानिया मिर्जा का पति। शोएब ने अब इंस्टाग्राम बायो से यह जानकारी हटा दी है। अब उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है- प्रो एथलीट और लिव अनब्रोकन यानी बिना दर्द के जियो। फैंस अब अनुमान लगा रहे हैं कि सानिया और शोएब जल्द ही अलग हो सकते हैं।