कांग्रेस बुद्विजीवी विभाग ने माहरा को सौंपी रिर्पाेट

कांग्रेस बुद्विजीवी विभाग ने माहरा को सौंपी रिर्पाेट

समसामयिक व राजनीतिक मुद्दों पर प्रदेश भर में होंगी संगोष्ठी
देहरादून। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत हासिल करने को मंथन कर रही है, इसी कडी में कांग्रेस के बुद्विजीवी विभाग को विभिन्न बिन्दुओ पर मंथन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये थे, सोमवार को बुद्विजीवी विभाग की और से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को कार्यक्रम की विस्तृत रिर्पाेट सौंप दी गई है।
विगत दिनों देहरादून में प्रदेश कांग्रेस बुद्विजीवी विभाग की और से ’सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य’ में उत्तराखण्ड कांग्रेस की भूमिका पर एक दिवसीय व्यापक विचार-विमर्श किया गया था। विमर्श के बाद तैयार की गई रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी गई है। माहरा ने कहा कि रिर्पाेट में दिये गये बिन्दुओ पर पार्टी की और से गहन चिन्तन-मनन किया जाएगा। संगोष्ठी को मॉडल के रूप में अपनाया जायेगा और भविष्य में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। माहरा ने कहा कि संगोष्ठी में समसामयिक, राजनीतिक मुद्दों की पहचान, सामाजिक सद्भाव, लोकतंत्र एवं संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार, समन्वय और तालमेल, संगठन को मजबूती, जीवंत और उत्साहपूर्ण कैसे बनाये, पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम, जनसम्पर्क, संचार संवाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहनता के साथ चिन्तन किया गया। बुद्विजीवी कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जोशी ने कहा कि इस संगोष्ठी मेें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों व समाज में स्थापित बुद्विजीवी वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग कर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये जोकि आज के सामाजिक व राजनैतिक परिदृश्य को समझने में उपयोगी साबित होगें। जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस बुद्विजीवी विभाग आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी करेगी। इस असवर पर जोशी ने पूर्व मंत्री नवप्रभात व प्रेम बहुखण्डी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *