चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन आज: मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे सीएम योगी
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन करेंगे। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह ऐसा पहला मौका होगा जब योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इसके उपरांत विंध्य धाम निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
प्रोटोकॉल के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 2.45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। 2:50 बजे मां विंध्यवासिनी धाम जाएंगे। 3:50 से विंध्य कॉरिडोर तथा जल जीवन मिशन के संबंध में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। 4:45 बजे वापस जाएंगे। सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।
प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहले दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम को वाराणसी पहुंचे। अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। रविवार सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री की अगवानी की। उनके साथ मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। नदेसर स्थित होटल में बैठक करने के बाद सीएम योगी दोपहर विंध्याचल रवाना होंगे।