बॉलीवुड के इन कपल की शादी के बाद पहली बार होगी होली
नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई कपल की शादी के बाद यह पहली होली होगीl इनमें विकी कौशल और कटरीना कैफ, सूरज नांबियार और रूपाली गांगुली जैसे नाम शामिल हैl सभी इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैl
विकी कौशल और कटरीना कैफ
विकी कौशल और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी की हैl यह उनकी शादी के बाद पहली होली होगीl इसके पहले दोनों ने लोहड़ी साथ मनाई थीl
अंकिता लोखंडे और विकी जैन
अंकिता लोखंडे और विकी जैन की भी यह पहली होली होगीl दोनों ने हाल ही में शादी की हैl दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl
यामी गौतम और आदित्य धरयामी गौतम और आदित्य धर की भी यह पहली होली साथ में होगीl वह अपने परिवार के साथ मनाते नजर आएंगेl
रिया कपूर और करण बूलानी
रिया कपूर और करण बूलानी भी शादी के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ होली खेलते नजर आएंगेl
विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैl दोनों ने हालांकि साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया हैl इसके बावजूद दोनों की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl दोनों की केमिस्ट्री कई अवसर पर देखी गई हैl यामी गौतम और आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया थाl इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर लीl रिया कपूर और करण बूलानी एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थेl इसके बाद दोनों ने शादी कर ली हैl अंकिता लोखंडे और विकी जैन भी एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे और दोनों ने शादी कर ली है और अब साथ होली खेलते नजर आएंगे।
होली का त्यौहार बॉलीवुड में काफी धूमधाम से मनाया जाता हैl बॉलीवुड के कई कलाकार होली पार्टी का आयोजन करते हैंl वहीं कई कलाकारों को कई कलाकार बधाई देने पर जाते हैंl