मौसम बदलते ही ठण्ड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बदरीनाथ व केदारनाथ में बर्फबारी से ठंड ने दस्तक दे दी है । बुधवार सुबह से ही बादल छाने के बाद शाम होते होते अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बूंदा बांदी के बाद बर्फबारी शुरु हो गई। सर्दियों की दस्तक के साथ ही बदरीनाथ धाम में मौसम का पहला हिमपात हुआ है। बदरीनाथ की आसपास की चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंडक हो गई है। वहीं यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी बर्फबारी की जमकर आनंद लिया।
