दिल्ली। अंतिम पंघाल ने अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया। अंतिम लगातार दो बार अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई। उन्होंने यहां 53 किग्रा में खिताब अपने नाम किया।अंतिम पंघल ने फाइनल में मारिया को 4-0 से हराया।
एशियन गेम्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अंतिम पंघलl अंतिम पंघाल सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स में 53 किग्रा की कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दरअसल, चोटिल विनेश फोगाट के नाम वापस लेने से उन्हें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला है। दरअसल, विनेश रोहतक में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं। चीन के होंगजोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स होना हैं।