उत्तराखण्ड

क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित

रुद्रप्रयाग: क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडेय की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार ऊखीमठ में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी।

क्षेत्र समिति की बैठक में प्रधान जाल तल्ला ने गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया तथा पानी के स्रोत को जंगली जानवरों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है जिसके लिए उन्होंने पानी के स्रोत पर उचित प्रबंधन करने को कहा। प्रधान गुप्तकाशी ने सुलभ शौचालय के पास झूल रहे विद्युत पोल को बदलने की मांग की। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में लाॅ बोल्टेज की समस्या से भी अवगत कराया। कोटमा के प्रधान ने पेड़ों पर झूल रहे विद्युत तारों के कारण पेड़ों की लोपिंग कराने की बात कही। प्रधान रांसी ने अवगत कराया है कि गौंडार क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके लिए उन्होंने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही जाल मल्ला में भी चिकित्सा केंद्र बनाने की भी बात की गई। प्रधान पोलिंग ने लोनिवि द्वारा रोड का कार्य न होने से सड़क मार्ग का कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग की गई। इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों द्वारा रोड कटिंग के द्वारा क्षेत्रीय जनता का मुआवजा न मिलने पर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की गई। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य सारी ने सारी में शिक्षक की कमी होने से शिक्षक की मांग की।

इस अवसर पर मा. प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडेय ने आयोजित बैठक के दौरान कहा कि बहुत से अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं जिसकी उन्होंने प्रशंसा की है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र समिति की बैठक में सक्षम अधिकारी ही उपस्थित हों जो कि जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई समस्याओं एवं उनके प्रश्नों का सही ढंग से उत्तर दे सकें। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र के चहंुमुखी विकास में जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों की ओर से जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से जन प्रतिनिधियों सहित सदन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने क्षेत्र समिति की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गई हैं उन समस्याओं को संबंधित विभाग द्वारा उन पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा अगली बैठक होने से पूर्व ही उठाई गई समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से भी जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया।

बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती कविता नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी, विनोद राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष रावत, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट, पेयजल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button