Uncategorizedउत्तराखण्डराजनीति

 उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट 

नए सीएम के चेहरे को लेकर कई दिन से सुगबुगाहट चल रही है। अब सीएम धामी सहित दो और भाजपा नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। इसके साथ ही एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी और ब्रेकिंग खबरें…

Live News:

  • 04:44 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • उत्‍तराखंड में फिल्म द कश्मीर फाइल्स टैक्‍स फ्री
  • राज्य सरकार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को एसजीएसटी मुक्त कर दिया है। फ़िल्म पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर की वसूली छह महीने तक स्थगित की गई है। अपर मुख्य सचिव वित्त मनीषा पंवार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
  • 04:28 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • बैंक से एक करोड़ 34 लाख रुपये गबन मामले में दोषियों को कैद व जुर्माना
  • देहरादून में सीबीआइ की विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से एक करोड़ 34 लाख रुपये का गबन करने वाले बैंक अधिकारी सहित सात आरोपितों को दोषी करार देते हुए सजा व जुर्माना की सजा सुनाई है।
    • पीएनबी मंगलौर के वरिष्ठ प्रबंधन राकेश शर्मा ने 2006 में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से उनके बैंक से एक करोड़ 34 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर लिया, जो कि उन्होंने बैंक को वापस नहीं लौटाया।
    • करीब 16 साल कोर्ट में केस चलने के बाद सीबीआइ के विशेष न्यायधीश शंकर राज की कोर्ट ने दोषियों को सजा और जुर्माने की सजा सुनाई है।
    • इनमें पंजाब नेशनल बैंक के मंगलौर ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार को पांच साल की सजा व 25 हजार रुपये जुर्मानेे की सजा सुनाई।
    • फर्म के मालिक व गारंटर्स खतौली मुजफ्फरनगर निवासी सुधा पंडित, सुशील कुमार शर्मा, निशांत कुमार शर्मा, रोशन अली, विपिन कुमार और मुकेश कुमार को तीन-तीन साल की सजा और 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
  • 04:21 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की शिष्टाचार भेंटउत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने व ऋषिकेश से चौथी बार विधायक चुने जाने पर प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड की राजनीति सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
  • 03:58 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • ऋषिकेश : अनुबंध की शर्तों के अनुरूप हो पार्क का निमार्णआशुतोष नगर ऋषिलोक कालौनी स्थित एमडीडीए के निर्माणाधीन पार्क जनता की अपेक्षाओं के अनुरुप ना बनाए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेकर महापौर अनीता ममगाई ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने एमडीडीए अधिकारियों को अनुबंध अनुसार पार्क के निर्माण के लिए निर्देशित किया।
  • 03:29 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • देहरादून ईको पार्क मामले को तीन हफ्ते में निस्तारित करें सचिव शहरी विकास : हाईकोर्टहाईकोर्ट ने देहरादून के इंदिरा नगर में पहले से स्थित पार्क को ईको पार्क बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को एक सप्ताह के भीतर अपना प्रत्यावेदन व जनहित याचिका की प्रति सचिव शहरी विकास को देने व सचिव शहरी विकास को प्रत्यावेदन को तीन सप्ताह के भीतर सभी पक्षकारों को सुनकर निस्तारित करने के आदेश दिए हैं।
  • 02:44 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • बयानबाजी पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मांग उत्तराखंड में सोनिया गांधी करें हस्तक्षेपविधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उससे आम कार्यकर्ता आहत है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मामले में सोनिया गांधी से पहल करने और आरोप-प्रत्यारोप करने वालों पर लगाम लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव को एक खेल की तरह लेना चाहिए। हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। जिस तरह की बयानबाजी हो रही है, उससे पार्टी को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।
  • 02:35 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • हमलावर बाघ को तलाशने के लिए लाई गई आशा और गोमती हथिनीकार्बेट के ढिकाला जोन से फतेहपुर में हमलावर बाघ को तलाशने के लिए लाई गई आशा और गोमती हथिनी मंगलवार सुबह छह बजे से रेस्क्यू अभियान में शामिल हो गई है। फतेहपुर रेंज के चिन्हित जंगल में इनकी मदद से बाघ को ढूंढने की कोशिश जाएगी। नजर आने पर हथिनी के ऊपर बैठे वन्यजीव चिकित्सक ट्रैंकुलाइल गन का इस्तेमाल करेंगे।
  • 02:33 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • रुड़की में दो स्थानों पर मिले शव नहीं हुई शिनाख्‍तरुड़की शहर में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को दिन निकलते ही दो अज्ञात शव मिलने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। सुबह के समय भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि करौंदी स्थित टोल प्लाजा के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरा शव गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामनगर के परिसर में दीवार से सटा हुआ मिला जो पुराना था और उसे कुत्ते नोच रहे थे। 
  • 01:54 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • रामनगर में ने एसटीएफ ने पकड़ा 60 किलो गांजाएसटीएफ टीम व रामनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। तस्करी में प्रयुक्त व कार व बाइक भी सीज कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ एसटीएफ टीम ने रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी रोड में बैरियर पर घेराबंदी की। इस दौरान टीम ने एक कार को रोक लिया। कार के आगे बाइक पर चल रहे एक युवक को भी शक के आधार पर पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर चार कट्टों में 60 किलो गांजा बरामद हुआ।
  • 01:37 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • देह व्यापार के मामले में पांच लोग गिरफ्तारपंतनगर के छतरपुर में चल रहे देह व्यापार का पंतनगर थाना पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में टीम ने तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से छह मोबाइल, 6300 रुपये और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
  • 01:14 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • देहरादून की एक महिला किसान अन्य महिलाओं के लिए बनी प्रेरणादेहरादून की एक महिला किसान अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं। इस महिला किसान ने मशरूम की खेती को स्वरोजगार जरिया बनाया। इतना हीं इस स्वरोजगार से मुनाफा भी कमा रही है। देहरादून जिला के नकरौंदा गांव स्थित जीरो प्वाइंट क्षेत्र निवासी गीता उपाध्याय गांव में अजय स्वावलंबन केंद्र का संचालन करती हैं। यहां यह सब्जी उत्पादन, पशुपालन और मत्स्यपालन करती हैं। इसके साथ ही मशरूम उत्पादन भी करती हैं। इसमें उनका साथ उनके पति दीपक उपाध्याय देते हैं। महिला किसान गीता उपाध्याय बताती हैं कि आप नब्बे दिनों में लागत का दोगुना हासिल कर सकते हैं। 
  • 12:46 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • हाई कोर्ट ने दिए देहरादून ईको पार्क मामले को तीन हफ्ते में निस्तारित करने के आदेशहाई कोर्ट ने देहरादून के इंदिरा नगर में पहले से स्थित पार्क को ईको पार्क बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को एक सप्ताह के भीतर अपना प्रत्यावेदन व जनहित याचिका की प्रति सचिव शहरी विकास को देने व सचिव शहरी विकास को प्रत्यावेदन को तीन सप्ताह के भीतर सभी पक्षकारों को सुनकर निस्तारित करने के आदेश दिए हैं। 
  • 12:18 PM, 2022-03-15T16:44:00
  • रुड़की : घर लौट रहे डाक्‍टर चोरों ने लूट ली स्‍कूटी, डिग्गी में थे लाखों के जेवरातरुड़की निवासी डाक्‍टर से बदमाशों में स्‍कूटी लूट ली। जानकारी के मुताबिक डाक्टर अशोक की दुकान लाठरदेवा शेख में है। जहां से हर रोज वह शाम को घर लौटते हैं। वहीं बीती शाम भी वह घर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 8:30 बजे पनियाला रोड पर रहीमपुर फाटक से पहले ही कुछ बदमाशों ने उन्‍हें रोक कर स्कूटी लूट ली। स्कूटी की डिग्गी में सोने के चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है।
  • 11:52 AM, 2022-03-15T16:44:00
  • पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करना वाला शातिर गिरफ्तारउत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर वसंत विहार क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वसंत विहार नरेश राठौर ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली व  फड़ वालों से और बिना मास्क वाहन चालकों को रोककर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का खौफ दिखाकर वसूली कर रहा है।

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्‍यमंत्री के लिए सुगबुगाहट चल रही है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं भाजपा विधायक दल के नेता के नाम को लेकर हो रही देरी से मुख्यमंत्री पद के अन्य दावेदार भी अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button